बावर्ची
बावर्ची
फैसल आज बहुत खुश था और खुश होने के लिए उसके पास यह वजह थी जो उसे एक बहुत बड़े फाइव स्टार होटल में खाना बनाने की जॉब मिल गई थी।
फैसल बहुत अच्छा बावर्ची था वह बहुत अच्छा खाना बनाता था। उसका खाना सब लोगों को बहुत पसंद आता था। जो भी उसके हाथ का खाना खाता तो तारीफ करें बिना रह नहीं पाता था। उसने काफी सारे कुकिंग के कोर्सेज कर रखे थे, उसे हर कंट्री का खाना बनाना आता था, चाहे जैपनीज हो चाइनीस हो थाइज़ हो फ्रेंच हो मुगलाई हो वह सब तरह के खाने बनाने में बहुत माहिर था। खाना बनाना फैसल की हॉबी थी।
उसने अपनी अम्मी जान को आकर यह बताया कि उसे एक बहुत बड़े होटल में बावर्ची जी की जॉब मिल गई है। उसकी अम्मी भी बहुत खुश हो गई है सुनकर क्योंकि उन्होंने उसके लिए बहुत दुआएं की थी उनकी आंखों में आंसू आ गए वह अपने बच्चे की कामयाबी के लिए दुआ करने लगी।
फैसल ने अपनी अम्मी से वादा किया था कि जब उसे फाइव स्टार होटल में जॉब मिल जाएगी उसके बाद बहुत ही जल्दी वो शादी भी कर लेगा। वह अपनी अम्मी का बहुत ही फरमाबरदार बेटा था। उसकी अम्मी को कभी उसे कोई शिकायत महसूस नहीं हुई थी।
वह ऐसा खाना बनाता था कि लोग उंगलियां चाटते रह जाते थे और तारीफ किए बिना नहीं रह पाते थे। उसके खाने बनाने का अंदाज ही अलग था वह लोगों का दिल आधा तो अपनी बातों से ही जीत लेता था, वह बहुत अच्छा खुश रखना किस्म का बंदा था।
