STORYMIRROR

Afsana Wahid writes Wahid

Drama

2  

Afsana Wahid writes Wahid

Drama

बावर्ची

बावर्ची

2 mins
143

फैसल आज बहुत खुश था और खुश होने के लिए उसके पास यह वजह थी जो उसे एक बहुत बड़े फाइव स्टार होटल में खाना बनाने की जॉब मिल गई थी

फैसल बहुत अच्छा बावर्ची था वह बहुत अच्छा खाना बनाता था उसका खाना सब लोगों को बहुत पसंद आता था जो भी उसके हाथ का खाना खाता तो तारीफ करें बिना रह नहीं पाता था उसने काफी सारे कुकिंग के कोर्सेज कर रखे थे, उसे हर कंट्री का खाना बनाना आता था, चाहे जैपनीज हो चाइनीस हो थाइज़ हो फ्रेंच हो मुगलाई हो वह सब तरह के खाने बनाने में बहुत माहिर था खाना बनाना फैसल की हॉबी थी

 उसने अपनी अम्मी जान को आकर यह बताया कि उसे एक बहुत बड़े होटल में बावर्ची जी की जॉब मिल गई है उसकी अम्मी भी बहुत खुश हो गई है सुनकर क्योंकि उन्होंने उसके लिए बहुत दुआएं की थी उनकी आंखों में आंसू आ गए वह अपने बच्चे की कामयाबी के लिए दुआ करने लगी

फैसल ने अपनी अम्मी से वादा किया था कि जब उसे फाइव स्टार होटल में जॉब मिल जाएगी उसके बाद बहुत ही जल्दी वो शादी भी कर लेगा वह अपनी अम्मी का बहुत ही फरमाबरदार बेटा था उसकी अम्मी को कभी उसे कोई शिकायत महसूस नहीं हुई थी

वह ऐसा खाना बनाता था कि लोग उंगलियां चाटते रह जाते थे और तारीफ किए बिना नहीं रह पाते थे उसके खाने बनाने का अंदाज ही अलग था वह लोगों का दिल आधा तो अपनी बातों से ही जीत लेता था, वह बहुत अच्छा खुश रखना किस्म का बंदा था


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama