STORYMIRROR

Afsana Wahid writes Wahid

Drama

4  

Afsana Wahid writes Wahid

Drama

कार मैकेनिक

कार मैकेनिक

2 mins
226

एक कार मैकेनिक की लाइफ भी बहुत बिजी लाइफ होती है ऐसी ही लाइफ आदिल की थी आदिल एक कार मैकेनिक था उसकी लाइफ इतनी बिजी थी कि उसे अपने लिए सोचने के लिए टाइम ही नहीं मिलता था

आदिल की शादी अभी कुछ दिन पहले ही हुई थी लेकिन वह अपनी बीवी को ज्यादा टाइम नहीं दे पा रहा था उसकी बीवी इस वजह से उससे बहुत खफा रहती थी वह वह हमेशा यही बोलती थी कि आपके पास मेरे लिए टाइम ही नहीं है उसे बहुत प्यार से समझाता था कि यह जो मैं कुछ कर रहा हूं कि मैं तुम्हारे लिए ही कर रहा हूं लेकिन वह थोड़ी ना समझ टाइप की थी उसे जल्दी आदिल की बातें समझ में नहीं आती थी समय बहुत तेजी से गुजरता जा रहा था इसी बीच आदिल के यहां एक बेटे ने जन्म लिया उस दिन आदिल बहुत खुश था उसकी खुशी देखने लायक थी

उसके बेटे के आने से उसकी लाइफ में भी काफी चेंजिंग आ गई थी वो अब खुद को और ज्यादा बिजी रखने लगा था क्योंकि उसे अपने बच्चे के लिए बहुत कुछ करना था लेकिन अब उसकी बीवी का रवैया उसके लिए ठीक नहीं था

और 1 दिन ऐसा आया के आदिल ने अपना खुद का ही वर्कशॉप खोल लिया उस दिन उसकी बीवी को भी उस पर बहुत प्राउड फील हुआ उसकी बीवी को महसूस होने लगा कि उसने आदिल को समझने में बहुत गलती कर दी है उस दिन उसकी बीवी ने उस से माफी मांगी तो आदिल ने मुस्कुरा कर कहा कोई बात नहीं तुमने मुझे देर से समझा और माफी की कोई जरूरत नहीं इतना समझने में तुम्हें काफी वक्त लग गया कि मैं यह जो कुछ कर रहा हूं तुम्हारे और अपने बच्चे के लिए कर रहा हूं आदिल की आंखों में उसकी बीवी की आंखों में आंसू आ गए

हम कभी-कभी इंसान को समझने में बहुत बड़ी गलती कर देते हैं बिना सोचे समझे उसको जज करने लगते हैं हकीकत समझने में टाइम लगता है हमें अपनी थिंकिंग को चेंज करना चाहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama