मन मचल मचल जाता है
मन मचल मचल जाता है


आज कुछ शरारत करने को दिल कर रहा है चलिये कुछ शरारती बातें हो जाये सबसे पहला सवाल आप लोग कैसे है आशा क्या पूरा विश्वास है कि आप सब सुरक्षित और स्वस्थ होगें आज मन करता होगा कि कुछ चाट खाया जाये.या वह बगल वाली दुकान में कुछ मोमोज खाया जाये साथ में मयोनीज और लाल वाली चटनी,बस.आँखों को बंद करके सोचिये खा रहे हैं आंनद आया ना ,साथ में ठंडी ठडी कोल्डड्रिंक मजा आया कि नहीं.और आगे चलते है छोले भटूरे अगर पेट में जगह हो तो खा लें मजा आ जायेगा.बाकी चीजें कल खायी जायेगी अरे अरे परेशान हो अपना मोबाइल खंगाल डालिये सब चीजे मिल जायेगी .और घर में बैठकर भी खायी जा सकती है .बाहर ना निकलिय्गा पुलिस वाले बहुत जोर दार डंडा मार रहे है हाँ अगर काम है तो पास के निकलें वरना घर में बैठकर संगीत सुनते हुये जीवन का आंनद लें बस शिव से मनाये यह संकट कट जाये हमारे राष्ट्र से ही नही पुरी दुनिया से .हमारा मन कर रहा था आप लोगो से शरारत करने का हमने कर लिया.कल किसी और घटना पर बातचीत होगीं .चलिये आज बस यहीं तक
जय हिंद।