STORYMIRROR

Nandita Srivastava

Drama

2  

Nandita Srivastava

Drama

बुझा आज चिराग

बुझा आज चिराग

1 min
195

आज एक करोना सक्रमित मौत ने फिर कुछ कहने सुनने को मजबूर कर दिया,

आज जो हमारे बीच से चले गये वह समाज सेवा कर रहे थे जब लगा कि कुछ टीक नही है तो वह खुद ही फोन करके टेस्ट कराने के लिये करोनटाइन हो गये तुंरत-फुंरत परिवार को भी करोनटाइन कर दिया।

वह तो चले गये पर परिवार में दो लोग सक्रिमित है, कुल मिलाकर बहुत ही दुखद सथिति है कुछ सवाल दिमाग में घुमड. रहे है क्या दूसरो के लिये सोचना गुनाह है ?

या सेवाभाव रखना पाप है ? यह हम इस लिये कह रहे है क्यों कि जैसे ही इंजीनियर साहब की करोना होने की खबर फैली तो बस लोगो का बकवास शुरू हो गया आज जो इस मौत के महौल में लोगो की मदत कर रहे हैं।

वह ना देखकर बकवास करना जरूरी हो जाता है चलिये जिसकी जो सोच है वह वही सोचेगा हम इंजीनियर साहब को विनम्र श्रद्धांजलि देते।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama