मौसम
मौसम


ये कौन सा मौसम है, पेड़ ,पौधे, पशु, पक्षी सब बहुत खुश नजर आ रहे हैं... पानी इतना साफ और आसमान एकदम नीला और हवा...हवा का तो पूछा ही मत.. एकदम ताजी.. !
चकवी ने गहरी सांस लेते हुए.. चकवे से पूछा..!
लोकडाउन हुआ है, सभी मनुष्य अपने घरों में हैं, बाहर भीड़ नहीं तो प्रदूषण नहीं.. गाड़ी, कारखाने सब बंद..!
"फिर तो वे सब बहुत दुखी होंगें... बेचारे.."!
"नहीं.. इतने भी नहीं... "
अपने परिवार के साथ हंस खेल रहे हैं.. संग संग खा रहे हैं, नये नये पकवान बना रहे हैं... ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं और प्रकृति के इस नये रूप को निहार रहे हैं...!!