तुम भी ना
तुम भी ना


"अरे क्या कर रहे हो आप..."
"एक कप चाय में इतना वक्त थोड़े ही लगता है.., और बोलते हो कि मैं किचेन में ना आऊं.. "
"सरपराइज ..."
"लिजीए मैडम गरमागरम चाय और.." गरमागरम पोहा.. "
"अरे वाह..! इंतजार का फल इतना मीठा.."
"मैने तो कभी सोचा ही नही.. "
"मीठा नहीं नमकीन.. मैडम.. "
"ये बनाना कहां से सीखा आपने.."
"यूटयूब से ... . "
"इतने प्यार से मुझे देखोगी तो पोहा बुरा मान जाएगा.. "
"आप भी ना.. "
"मैं भी क्या.. "
"कल क्या बनाओगे.. "
" तुम भी ना.. बड़ी मजाकिया हो गयी हो।"