Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Shishpal Chiniya

Romance Classics Fantasy

4  

Shishpal Chiniya

Romance Classics Fantasy

कलरफुल डे

कलरफुल डे

1 min
163


हर इंसान की जिंदगी में एक ऐसा दिन जरूर होता है जो उसके लिए सबसे कलरफुल डे होता है। और होना भी चाहिये जब इस बेनकाब दुनिया का असली चेहरा सामने आता है जो अच्छे अच्छे नकाब पहन लेते है।

दुनिया को छोड़ो हम अपनी बात करते है।

एक परिवार की, एक अपनत्व की

मेरा मानना है कि एक पिता के लिए सबसे कलरफुल डे वो दिन होता है, जब उसकी सन्तान उससे ऊंचे ओहदे पर हो और वो उसके सैलूट करें।

लेकिन पिता तो अपने नाम से ही सैलूट है।

एक माँ के लिए सबसे कलरफुल डे वो दिन होता है जब उसके बेटे की शादी हो और उसकी बहू उसकी इच्छा के अनुसार उसकी सेवा करती हो।

एक भाई के लिए सबसे कलरफुल डे उस दिन होता है जब उसकी लाडली बहन की विदाई होती है।

और एक बहन के लिए सबसे कलरफुल डे तब होता है जब उसका भाई कामयाब हो जाये।।

बाकी जिंदगी बड़ी बेहरम है। हर दिन रंगीन होता है, जब कोई न कोई अपना रंग दिखाता ही रहता है। दुःखी आत्मा


Rate this content
Log in

More hindi story from Shishpal Chiniya

Similar hindi story from Romance