कलरफुल डे
कलरफुल डे


हर इंसान की जिंदगी में एक ऐसा दिन जरूर होता है जो उसके लिए सबसे कलरफुल डे होता है। और होना भी चाहिये जब इस बेनकाब दुनिया का असली चेहरा सामने आता है जो अच्छे अच्छे नकाब पहन लेते है।
दुनिया को छोड़ो हम अपनी बात करते है।
एक परिवार की, एक अपनत्व की
मेरा मानना है कि एक पिता के लिए सबसे कलरफुल डे वो दिन होता है, जब उसकी सन्तान उससे ऊंचे ओहदे पर हो और वो उसके सैलूट करें।
लेकिन पिता तो अपने नाम से ही सैलूट है।
एक माँ के लिए सबसे कलरफुल डे वो दिन होता है जब उसके बेटे की शादी हो और उसकी बहू उसकी इच्छा के अनुसार उसकी सेवा करती हो।
एक भाई के लिए सबसे कलरफुल डे उस दिन होता है जब उसकी लाडली बहन की विदाई होती है।
और एक बहन के लिए सबसे कलरफुल डे तब होता है जब उसका भाई कामयाब हो जाये।।
बाकी जिंदगी बड़ी बेहरम है। हर दिन रंगीन होता है, जब कोई न कोई अपना रंग दिखाता ही रहता है। दुःखी आत्मा