Abasaheb Mhaske

Tragedy

3  

Abasaheb Mhaske

Tragedy

हमें बचावो कोई तो ... चीख पुकार

हमें बचावो कोई तो ... चीख पुकार

1 min
173


जंगल में मंगल खूब चला

दाढ़ी बढ़ा के खूब तना

कुछ खरीदकर कुछ बेचकर

फुजूल खर्चे में मगन रहा


फ़क़ीर बनके सदा बेफ़िक्र रहा

झूठ बोलकर ,सपने दिखाकर

मनमर्जी दुनियाभर में घूमता रहा

चाटुकार क घेरा बनके आत्ममुग्ध


भेश बदलकर कभी टोपी पहनकर

हरवक्त मुंगेरीलाली सपने दिखाता

एक दिन खुदको ही भगवान समज़ने लगा

गिरगिट की तरह रंग बदलता तानाशाह


सबकुछ ख़तम चारो और मातम ही मातम

कहे भी तो किसे अंधे गूंगे बहिरे सारे

गांव शहर तबाह हुए कुछ गिड़गिड़ाने लगे

अब तो बक्श दो हमें बचावो कोई तो चीख पुकार।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy