Abasaheb Mhaske

Action Inspirational

4  

Abasaheb Mhaske

Action Inspirational

जब दिल हे नहीं सीने में

जब दिल हे नहीं सीने में

1 min
264


जब दिल हे नहीं सीने में

क्या फर्क पड़ता हैं भाई

कोई जिये या मरे

हम तो जियेंगे मनमर्जी


घर बीवी ना बाल बच्चे

नहीं चाहिए दोस्त सच्चे

चाटुकारो घेरा बनावो

सोचते क्या हो ताली बजावो


क्या करना हैं भाई घर- बार

रोजी- रोटी और मकान

पढाई लिखाई और दवाई

उठावो झोला और निकल लो


जिंदगी हैं बस दो पल की

भाड़ में जाये दुनिया सारी

बस दोस्त बचावो, बस

सुनो मेरी दिल की बात


इतना डरोगे तो क्या खाक जिवोगे

अब ऐश नहीं करोगे तो कब करोगे

एक दिन बेमौत मरोगे यार यूँही

तब तक क्यों न फकीरी दिखाये ?


कोई नहीं किसी का इतना जान लो

बात मेरी मांन लो आँख मूंदकर

मैं कहूं तो भोंको, मैं कहूं तो काँटों

देखो देखो वो सपनो की दुनिया


नहीं दिखती कमबख़्तो, देशद्रोहियो

आन्दोलनजीवीवो दफा हो जावो

मेरी नजरो से, इस देश में रहना हैं

तो आ गए अच्छे दिन कहना होगा


क्या बात करते हो यार

नहीं हुवा विकास ?

जा के देख लो वो

सपनो के शहर में


इतनी खुशहाली आई है की

न कोई भूखा सोता हैं ना रोता हैं

बस हरवक्त गाता रहता हैं

धन्यवाद चॅनलोंपर पोस्टरोंपर


जय हो अंधभक्तो की

जय हो जनता की जय हो

उन सब की जो कीड़े मकोड़े

की तरह जीते हैं, लाश बनकर।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action