STORYMIRROR

Ashish Kumar Trivedi

Abstract

4  

Ashish Kumar Trivedi

Abstract

दाल में नमक

दाल में नमक

1 min
434

दसवीं कक्षा के छात्र विपिन ने ‌अपने दोस्त को बताया कि वह रविवार को कुछ लड़कों के साथ घूमने जाएगा। उसके दोस्त ने पूँछा कि क्या उसके घरवालों ने इजाज़त दे दी है। इस पर विपिन ने कहा,

"इजाज़त मांगूंगा तो नहीं देंगे। कह दूँगा कि इम्तिहान आने वाले हैं। इसलिए एक्स्ट्रा क्लास है।"

उसके दोस्त ने कहा,

"अपने घरवालों से झूठ कहोगे।"

विपिन ने बड़ी शान से कहा,

"पापा एक दिन मम्मी से कह रहे थे कि जैसे दाल में नमक ना हो तो अच्छी नहीं लगती है। वैसे ही ‌ज़िंदगी में झूठ ना बोलें तो काम नहीं चलता।"

यह कहकर वह अपनी साइकिल पर सवार होकर चला गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract