छोटी मछली
छोटी मछली
वो थी, भ्रष्टाचार के महासमुद्र के एक छोटे से तालाब की छोटी सी मछली।
जब जब ईमानदारी अभियान चलता ,इस मछली को गला पकड़ तालाब, से कुशल तैराक पकड़ लाते, और खुद की पीठ थपथपाते।
बेचारी छोटी मछली पर चस्पां हो जाता एक सर्टिफिकेट,
'एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है'
और उसका मन चीख- चीख कर कहता, और बड़ी मछली ?
वो तो हमेशा ही छोटी मछली को खा जाती है।
