STORYMIRROR

Dinesh Divakar

Horror Thriller

3  

Dinesh Divakar

Horror Thriller

भूत बंवडर

भूत बंवडर

1 min
196

एक बार की बात है ये हमारे पंजाब की बात है वहा गर्मियों में बंवडर बहुत आते रहते हैं जिसे पंजाबी में वागरोला बोलते हैं।

तो एक बार मेरी मासी और उनका बेटा बाइक से कही से वापस आ रहे थे तब दोपहर का समय था इसलिए आसपास कोई नहीं था तभी एक बंवडर आया और उसे घेर लिए। मासी का बेटा बहुत कोशिश किया की बाइक को वहां से बाहर ले सके लेकिन बंवडर बहुत बडा था अचानक वो इतना तेज बढ़ गया कि मासी और उनका बेटा भी उस बंवडर से गोल गोल घूमने लगे वे जमीन से काफी उपर घूम रहे थे और अचानक से नीचे गिर पड़े।

उन्हें काफी चोटें आई और ये बंवडर उसकी जिन्दगी का वा भुलाने वाला एक दाग बन चुका था उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि एक बंवडर उनकी ये हाल कर देगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Horror