STORYMIRROR

Priyanka Gupta

Abstract Inspirational Others

3  

Priyanka Gupta

Abstract Inspirational Others

अनुभवी आँखें prompt-23

अनुभवी आँखें prompt-23

1 min
132

मेरे पति मुझसे बहुत प्यार करते हैं। 

चेहरे के नीले निशानों को मेक-अप द्वारा बड़ी मुस्तैदी से छिपाने की कोशिश करते हुए उसने अपनी माँ से कहा। 

लेकिन माँ की अनुभवी आँखें चेहरे पढ़ने में माहिर थी। मेक -अप के पीछे छिपी हुई नीली लकीरों को पहचान गयी। 

मैंने बेटी की शादी की है, उसे बेचा नहीं है। अगली बार हाथ उठाने से पहले १०० दफा सोच लेना। ग़लती सुधारने का आखिरी मौका दे रही हूँ। माँ ने दामाद को फ़ोन करके कहा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract