STORYMIRROR

Bhawana Raizada

Romance

2.3  

Bhawana Raizada

Romance

ज़िन्दगी पहेली सी लगती है

ज़िन्दगी पहेली सी लगती है

1 min
318


ज़िन्दगी में अगर प्यार न हो तो,

ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है।

और अगर प्यार की बहार आ जाए,

तो ज़िन्दगी पूनम सी लगती है।


प्यार का खुमार दिल पर छा जाए,

तो ज़िन्दगी रूमानी सी लगती है।

दिलबर अगर रूठ जाए तो,

ज़िन्दगी तूफान सी लगती है।


और रूठे से अगर मान जाए तो,

ज़िन्दगी बरसात सी लगती है।

हर पल उनका साथ हो तो,

ज़िन्दगी ख़्वाब सी लगती है।


और अगर उनसे बात न हो तो,

ज़िन्दगी बंजर सी लगती है।

हम अगर दूर हो उनसे तो,

ज़िन्दगी पतझड़ सी लगती है।


उनके हाथों में अगर हाथ हो तो,

ज़िन्दगी बसंत सी लगती है।

जब कभी उनसे झगड़ा हो तो,

ज़िन्दगी अमावस सी लगती है।


उनका हमें प्यार से समझाना हो तो,

ज़िन्दगी गुलज़ार सी लगती है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance