STORYMIRROR

Sheel Nigam

Romance

4  

Sheel Nigam

Romance

यथार्थ के धरातल पर...

यथार्थ के धरातल पर...

1 min
22.9K


जब हम मिले थे ,

आदम और हव्वा की तरह .

सारी सृष्टि आलिंगन करती सी,

प्रेम के प्रतिबिम्बों को अंकुरित करती सी ,

सृजन से भरपूर ...

हमारे चारों ओर आलोड़ित थी .

मंद समीर मेरी अलकों से अठखेलियाँ कर रहा था 

और तुम ...

तुम आदम थे, बल और पौरुष के प्रतीक,

मैं कमसिन-कोमल, पर सहस्त्र-दल कमल सी पुष्ट . 

मेरे मदमाते यौवन में बसा था धड़कते हृदय का स्पंदन .

लज्जापूर्ण रक्ताभ कपोल और अधरों में था कम्पन .

तुमने मुझे मिलन-सुख से सरोबार कर दिया .

आकाश का चाँद हमारे मिलन का गवाह बना 

और चाँदनी को रिझाने लगा . 

सागर की लहरें उमड़-उमड़ कर आकाश को छूने लगीं .

सारी प्रकृति वासंती हो उठी .

और मैं ...

तुम में समाहित होकर तृप्त हो गयी .

पर लगता है तुम तृप्त नहीं हुए,

कैसे होते?

जितनी बार तुम मेरे पास आते

उतनी ही बार तुम्हारी पिपासा बढ़ती जाती .

तुम आदम थे बल और पौरुष के प्रतीक ,

तुम्हारा पौरुष तुम्हे तृप्त होने ही नहीं देता था .

मैं तुम्हारे प्रेम के उपहारों से लदी-फंदी सी

अपने आप में ही संयत रही .

और तुम ?

अपने पौरुष का बल दिखाने 

नयी-नयी मंज़िलें तलाशने लगे. 

मेरे आकर्षण से छिटक कर दूर ...

 न जाने कहाँ-कहाँ भटकने लगे . 

अधीर और बेबस होकर मैं ...

सिंदूरी अंगारे की तरह सुलगती रही 

और आज तक सुलग रही हूँ 

तन से भी मन से भी!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance