खुदा से मांगा
खुदा से मांगा
तुझको तुझसे नहीं खुदा से मांगा,
एक जन्म नाही बल्की हर जन्म मांगा
खुश वो भी नही खोके तुझे,
रोया आसमान भी क्यूँ धरती ने मांगा
देखा तुझे तो फुल भी खिल गये,
भँवरे परेशान हमने किस फूल को मांगा
खुशबु तेरी चंदन को भी फिकी करे,
बना के तुझको भगवान ने अवतार मांगा
जमीन खिल गई छूँ कर तेरे कदमों को,
सुनकर आहट कदमोकी बेजान ने प्राण मांगा
अर्धांगिनी बनके तू समा जा मुझमें,
मैं ना रहूँ मैं फिर आई नेने पहचान पत्र मांगा।

