STORYMIRROR

गज़ल

गज़ल

1 min
260


इक हूर सी लगी मुझे, वो नूर सी लगी मुझे,

थी सादगी निगाह में, वो गुरुर सी लगी मुझे


जो सादगी चेहरे पे थी, वो दिल में थी रमी हुई,

मदहोश हुआ मैं इस कदर, वो सुरूर सी लगी मुझे


सफर यूँही चलता रहा, नज़र में वो ढ़लता रहा,

मैं गुम सा हुआ कहीं, वो मशहूर सी लगी मुझे


इक अजनबी कि दास्ताँ, इक अजनबी सुना रहा,

थी पास मेरे फिर भी मगर, वो दूर सी लगी मुझे


था कायल उसकी दिदार का, उसको भी खबर थी ये,

रहे इश्क़ से बे-खबर मेरे, वो मजबूर सी लगी मुझे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance