नहीं तो वो ज़िंदगी
नहीं तो वो ज़िंदगी
1 min
244
वही अपने सारे हैं
चाँद भी वही तारे भी वही
वही आसमाँ के नज़ारे हैं
बस नहीं तो वो ज़िंदगी
जो बचपन में जिया करते थे
वही सड़क वही गलियाँ
वही मकान सारे हैं
खेत वही खलिहान वही
बागीचों के वही नज़ारे हैं
बस नहीं तो वो ज़िंदगी
जो बचपन में जिया करते थे
