STORYMIRROR

इंदर भोले नाथ

Others

2  

इंदर भोले नाथ

Others

नहीं तो वो ज़िंदगी

नहीं तो वो ज़िंदगी

1 min
244

वही अपने सारे हैं

चाँद भी वही तारे भी वही

वही आसमाँ के नज़ारे हैं

बस नहीं तो वो ज़िंदगी

जो बचपन में जिया करते थे


वही सड़क वही गलियाँ

वही मकान सारे हैं

खेत वही खलिहान वही

बागीचों के वही नज़ारे हैं

बस नहीं तो वो ज़िंदगी

जो बचपन में जिया करते थे



Rate this content
Log in