मेरे हमसफ़र आओ
मेरे हमसफ़र आओ


मेरे हमसफ़र आओ
इस चांदनी रात में
चलते हैं ख्वाबों की दुनिया में
दे दो हाथ अपना मेरे हाथ में
ए खुदा अब ये रात
और थोड़ी लम्बी कर दो।
मेरे यार को तुम
मेरी बाहों में भर दो
ये चाँद सितारे जुग्नू सब
मेरे प्यार के नाम कर दो।
वो टूटता हुआ तारा
मेरी दुआओं का असर
मेरे हाथ में प्यार की लकीरें
और भी गहरी कर दो।
मेरे हमसफ़र आओ
मेरी धड़कनो में समा जाओ
फिर ये धागे प्यार के खुल ना पाये
तुम मुझ से इस क़दर उलझ जाओ।