सब कुछ तो अच्छा है तुम्हारा
सब कुछ तो अच्छा है तुम्हारा


यूँ तो हर बात
अच्छी है तुम्हारी
पर कहे गये
अल्फाज़ो की गहराई
दिल को छू जाती है।
यूँ तो हर कोशिश
अच्छी है तुम्हारी
पर रूठे हुए को
मनाने की कोशिश
दिल को छू जाती है।
यूँ तो झुकी हुई नजरें
अच्छी है तुम्हारी,
पर उठती नजरों की
नज़ाकत
दिल को छू जाती है ।
यूँ तो खामोशी भी
अच्छी है तुम्हारी,
पर उसमे छिपी हर बात
दिल को छू जाती है ।
यूँ तो प्यार में हँसना
अच्छा है तुम्हारा,
पर प्यार में रोना
दिल को छू जाता है ।
यूँ तो किया हुआ हर वादा
अच्छा है तुम्हारा,
पर उनको पूरा करके
दिखाना
दिल को छू जाता है।
यूँ तो सबकुछ
अच्छा है तुम्हारा,
पर दूर रहकर भी
करीब होने का
एहसास दिलाना
दिल को छू जाता है ।