STORYMIRROR

Neha Pandey

Romance

3  

Neha Pandey

Romance

सब कुछ तो अच्छा है तुम्हारा

सब कुछ तो अच्छा है तुम्हारा

1 min
316

यूँ तो हर बात

अच्छी है तुम्हारी

पर कहे गये

अल्फाज़ो की गहराई

दिल को छू जाती है।


यूँ तो हर कोशिश

अच्छी है तुम्हारी

पर रूठे हुए को

मनाने की कोशिश

दिल को छू जाती है।


यूँ तो झुकी हुई नजरें

अच्छी है तुम्हारी,

पर उठती नजरों की

नज़ाकत

दिल को छू जाती है ।


यूँ तो खामोशी भी

अच्छी है तुम्हारी,

पर उसमे छिपी हर बात

दिल को छू जाती है ।


यूँ तो प्यार में हँसना

अच्छा है तुम्हारा,

पर प्यार में रोना

दिल को छू जाता है ।


यूँ तो किया हुआ हर वादा

अच्छा है तुम्हारा,

पर उनको पूरा करके

दिखाना

दिल को छू जाता है।


यूँ तो सबकुछ

अच्छा है तुम्हारा,

पर दूर रहकर भी

करीब होने का

एहसास दिलाना

दिल को छू जाता है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance