STORYMIRROR

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Romance

4  

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Romance

एक कप चाय और तुम

एक कप चाय और तुम

1 min
355

जब एक कप चाय 

के साथ

बालकनी में बैठती हूँ 

सामने पेड़ो पर

चिड़िया चहकती

दिखाई देती है 

सावन माह में 

रिमझिम बरसात की बूँदें 

सुंदर संगीत का

आभास कराती है

और तुम्हारी याद

अनायास ही 

मन मस्तिष्क में 

चली आती है

तुम नहीं होकर भी 

पास होते हो

एक कप चाय के साथ 

और अपनी प्यारी सी

आवाज के साथ

जब कहते हो

सपना, कहीं तुम

सचमुच सपना तो नहीं 

चाय का स्वाद 

बढ़ जाता है

और मुस्कान होंठों पर 

बरबस चली आती है •••!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance