दिल का प्यार
दिल का प्यार
तेरी हर चाहतो में जो मेरा नाम लिखा है ,
तेरी दिल के प्यार में जो मेरा नाम लिखा है ,
तेरी प्यार की गलियों में हर रोज हूँ गुजरा ,
जैसे दिल के अरमानो का नया है सबेरा ,
मेरे ही प्यार का अब वो नया था ये समुंदर ,
जैसे मिला तुझको प्यार का नया ये मुकंदर ,
मेरे बिना अब तुम प्यार कैसे कर सकती हो ,
तेरे दिल की हर सांस मेरा नाम लिखती हो ,
मेरे बिना अब तुम कैसे प्यार कर सकोगी ,
मेरे बिना एक पल तुम दूर ना रह सकोगी ,
मेरे बिना अब तुम हर पल क्यों मर रही ही ,
तेरी हर मंजिल में मेरा नाम ही सजाती हो ,
मेरे बिना सपने अब तुम कैसे देख रही हो ,
मेरे यादो की अब खुशियों की बारिश हो रही ,
मुझे पता है तुम्हारे दिल का एहसास कैसा है ,
तेरे जीवन के हर लम्हे मेरे नाम कर रही हो ,
मेरे बिना अब तुम कब तक आंसू बहाओगी ,
आ जाओ अब तुम यू खुदको कभी मत रोकना,
तेरे और मेरे प्यार का अब ये नया जमाना है ,
तेरे और मेरे प्यार का अब हर कोई दीवाना है ।

