STORYMIRROR

Patel Shubh

Romance

4  

Patel Shubh

Romance

दिल की यादें

दिल की यादें

1 min
275

आँसू के छिपे हर लम्हे,

जो याद आये है तुझे,

वो प्यार के नए ख्याल,

जो ढूंढ रहे है हरपल,

कितने है वो नये स्वप्ने,


जो खोज रहे है यादो को,

खुश रहेना तुम हरपल,

जो किया है दिल का वादा,

सुलग रही वो दिलो की राते,

धुँआ बनके उड़े ऐसे ख्याल,


टूटते बनते है ऐसे विश्वास,

जो समाते है हर एक श्वास,

टूटे दिल की यादो में हर रात,

आँसू के लम्हो में हर एक रात,


गुजरे ना तेरे बिना अब एक पल,

कैसे बताऊ तुजे हर एक पल,

खोज रहा हु आखिरी यादों में,

मिल जाओ तुम हर यादो में,

आँसू की बूंद में हर एक शब्द,

जो समाये दिल के अरमानों में।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Romance