यही मेरी बीमारी है
यही मेरी बीमारी है


तू आदत कहे या लत कहे,
यह मेरी अजीब खुमारी है,
रोज सुबह तेरा चेहरा देखना,
यही मेरी एक बीमारी है।
तू मुझे मिलने का वादा तोड़े,
मुझे तू मायूस जरूर बनाती है,
थककर तेरा इंतजार करना,
यही मेरी एक बीमारी है।
तू आ कर मेरे साथ न बोले,
मुझे बेताब तू क्यूँ बनाती है?
तेरे अलफाजों से गज़ल लिखना,
यही मेरी एक बीमारी है।
मैं तुझे चाहूं, मैं तुझे पुकारूँ ,
क्यूँ मुझ से छूपकर रहती है?,
"मुरली" तुझे मेरे दिल में बसाना,
यही मेरी एक बीमारी है।