STORYMIRROR

Anuradha Negi

Drama

3  

Anuradha Negi

Drama

रंग बदलते अपने

रंग बदलते अपने

1 min
179

दूर की नहीं वो अपनों में से ही थी 

साथ निभाया था हर दम मैंने भी

सोचती थी कभी तो जरूरत होगी

और ये मदद मेरी ही काम आएगी।

भाई बहन वो सब साथ ही रहते थे

पर आपस में बनती एक से भी न थी

बार बार मेरे पास जाया करती थी

मेरे कहने से वो रात भी रुकती थी।

खाना कपड़ा और पैसा सब कुछ 

मैंने तो दिया था उसे दिल खोलकर 

जब मैंने मांगी मदद मुसीबत पर तो

उसने कहा गलती की है मैंने बोलकर।

माफ कीजिए मुझे मैंने पहचाना नहीं है 

मैं नई हूँ अब तक किसी को जाना नहीं है 

आपने जरूर ही मेरे हम शक्ल को देखा है

मैंने तो बस अभी अभी आपको देखा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama