साथ छोड़ने का बहाना चाहिए
साथ छोड़ने का बहाना चाहिए
साथ छोड़ने का बहाना चाहिए,
आज हर किसी को बस एक आना चाहिए।
रफ्तार के सफर से तो जुड़ जाते है सभी,
जब टैंक खाली हो तो फ्यूल भरने आना चाहिए।
जो बदल सकते है तनहा ही दुनिया को,
सफर से पहले हर किसी को आजमाना चाहिए।
यहां चट्टान मुहब्बत मेरी है तुम तो
सर्दी गर्मी बरसात के मौसम हो , मेरे साथ
चलने के लिए तनहा लड़ना आना चाहिए।
