तू मैं बन गया
तू मैं बन गया
तू मैं बन गया.... मैं तू बन गया
मुराद सबकी पूरी होंगी.. तनहा
देखे किसने उठाये हाथ दुआ के
कौन भगवान के सामने जम गया
तू मैं बन गया.... मैं तू बन गया
ये क्यू दो नजरे एक सी बनाई है
एक चेहरा दूजे चेहरा में थम गया
उफान उठा दो दिलों में एक जैसा
एक हाथ दूजे के हाथ में थम गया
तू मैं बन गया.... मैं तू बन गया
एक दिन एक रात से बन गया तनहा
जज्बात में रहकर जज्बात बन गया
मैं बड़ी खामोशी से बैठा था मायूस
मेरा वक़्त अब....तेरा वक़्त बन गया
