यह वादा है मेरा
यह वादा है मेरा
तेरे नाम पे हमेशा हमारी वफाएं रहेगी
साथ तुम्हारे हमेशा हमारी दुआएं रहेगी
गिनती नहीं कर सकते तुम्हारे लिए चाहत की
खिलती हमेशा हमारी प्यार की फ़िज़ाएं रहेगी।
शुरू होती है तुमसे दुनिया, तुम्ही से पूरी होती है
पर क्या करें मोहब्बत हमारी अभी तो रोती है
तुमको रोते न देख सकते हम, हो जाये कुछ भी
ज़िन्दगी तुमसे शुरू और तुम्ही से खत्म होती है।
चाहे जाओ तुम दुनिया में कहीं, इतना वादा है मेरा
गम न आने दूॅं तुमपे कभी, यह इरादा है मेरा
ख़ुशयों के समंदर में बहा दूॅं तुझे है जब तक रहे यह ज़िन्दगी
प्यार करूँगा तुम्हे उम्रभर यह वादा है मेरा।

