यह कैसा प्यार तेरा ?
यह कैसा प्यार तेरा ?
आज भी याद हैं ...
चाहत कैसे सुरू हुई !
आँखें चार हुई ...
और बेसुमार हुई !
चाहत तो हैं ...
मगर राहत नहीं !
यह कैसा मोड़ आया ?
क्या खोया , क्या पाया...
यह कैसा प्यार तेरा ?
'तेरी जीत मेरी हार ...
'तेरी खुदगर्जी या खुदा कि मर्जी
मेरी ख़ामियां पता नहीं ....
यह कैसा प्यार तेरा ?
यह कौनसा मोड़ आया ...
मोहब्बत नफरत मे बदल गई !
क्या हुइ हमसे खता, पता नहीं ....
यह कैसा प्यार तेरा ?
'तेरी नफरत , मेरी मोहब्बत
'तेरी खुदगर्जी , मेरी मर्जी !
खुश रहो तू सदा , अलविदा ...
यह कैसा प्यार तेरा ?

