ये दूरियाँ
ये दूरियाँ
ये दूरियाँ,
सर्द रातों में ये दूरियाँ..
वो बातें,
वो रातें तेरी..
चैन आता नहीं,
काटती नहीं ये रातें मेरी..
ये दूरियाँ,
सर्द रातों में ये दूरियाँ..
क्या हुआ है ए-खुदा..
तू मुझे बता जरा..
क्यों ख़ामोश है लफ्ज़ मेरे..
क्यों है साँसे तेज़ मेरी..
ये दूरियाँ,
सर्द रातों में ये दूरियाँ..
क्यों चलते-चलते राहों में..
हुई आँखें नम,
अश्क़ निकलने लगे..
क्या हुआ है ए-खुदा..
क्यों बेचैनी ने घेरा है मुझे..
ये दूरियाँ,
सर्द रातों में ये दूरियाँ..।।

