ये अलग बात है
ये अलग बात है
दिल हमारा गया ये अलग बात है
ये तुम्हारा हुआ ये अलग बात है
दिल के लूटने का कोई नहीं था सबब
इक इशारा हुआ ये अलग बात है
जिसने उनको ही माना था सब कुछ मगर
बेसहारा हुआ ये अलग बात है
तब बिछड़ने पर सोचा था मर जाएंगे
हां गुजारा हुआ ये अलग बात है
यूं तो शामिल मुहब्बत में दोनों ही थे
मैं ही मारा गया ये अलग बात है
जाने वाले ने मुड़कर न देखा कभी
वो पुकारा गया ये अलग बात है..

