STORYMIRROR

Dayasagar Dharua

Classics

4  

Dayasagar Dharua

Classics

यादों की ग़ोताख़ोरी

यादों की ग़ोताख़ोरी

1 min
401

आज मैने

पुरानी एलबम को छाना

जैसे कोई गोताखोर

समन्दर की तलहटी में

छानता रहता है

मोतीयों को पाने की आस में

जहाँ मुझे मेरी

पुरानी यादों वाली

अनमोल मोतीयाँ मिली

जो वापस बचपन की ओर ले चली


बाबा की मार से बचने

माँ की छाँव

और माँ से बचने

बाबा के छाँव का सहारा लेना

मास्टर जी की पिटाई से बचने

बूढे दादा जी के साथ

खेतों में भागे चला जाना

वहीं बैलों को बेवजह पिटना

फसलों को छेड़ना

तितलीयों के रंगों से हाथ रंगना

व्याध-पतंगों को धागों से बाँध कर

तालाब के मेंढ़कों को चारा देना

पकड़ में आ जायें

तो तंग करने लग जाना


वहीं तालाब में नहाना

और वहीं पे

दादा और दादी के साथ

खाना खाना

दिन भर मटरगस्ती करने के बाद

शाम को थकान के साथ

बैलगाड़ी में घर लौटना

घर आते ही दादी के गोद में

बैठकर कहानी सुनना

और सुनते सुनते सो जाना


वो सारे पलों को जैसे

मैंने आज वापस जी ली


पुरानी यादों वाली

अनमोल मोतीयाँ आज मिली।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics