STORYMIRROR

Dayasagar Dharua

Others

4  

Dayasagar Dharua

Others

माफ़ करने की कोशिश

माफ़ करने की कोशिश

1 min
332

तुम्हें अच्छा लगता है क्या

मेरा इस कदर यों तड़पना

भीगे भीगे पलकों के जरिए

बहते आंसूओं की धार में

तुम्हारी यादों को खुद से

हर बार

बाहर खींचने की कोशिश करना


तुम्हें अच्छा लगता है क्या

मेरा बिलख बिलख कर रोना


तुम्हें अच्छा लगता है क्या

मेरा विरह की पीड़ा को झेलना

आधे अधूरे सपनों के जरिए

प्यार के नुस्खे अपना कर

ख़यालों में ही तुम से

हर रात

वापस नाते जोड़ने की

कोशिश करना


तुम्हें अच्छा लगता है क्या

मेरा घुट घुट कर जीना


तुम्हें अच्छा लगता है क्या

साँसों के चलते मेरा मरे हुए सा जीना

हल्के हल्के सिसकीयों के जरिए

दिल के गहरे ज़ख्मों में मरहम

डालकर

तुम्हारे साथ न होने की दर्द से

हर पल

खुद को दिलासा देने की

कोशिश करना


तुम्हें अच्छा लगता है क्या

मेरा तिल तिल कर मरना


तुम्हें अच्छा लगता है क्या

नहीं न ?

तो मुझे माफ़ कर दो न!

या फिर माफ़ करने की

थोड़ी सी कोशिश ही कर लो न !


Rate this content
Log in