माफ़ करने की कोशिश
माफ़ करने की कोशिश
तुम्हें अच्छा लगता है क्या
मेरा इस कदर यों तड़पना
भीगे भीगे पलकों के जरिए
बहते आंसूओं की धार में
तुम्हारी यादों को खुद से
हर बार
बाहर खींचने की कोशिश करना
तुम्हें अच्छा लगता है क्या
मेरा बिलख बिलख कर रोना
तुम्हें अच्छा लगता है क्या
मेरा विरह की पीड़ा को झेलना
आधे अधूरे सपनों के जरिए
प्यार के नुस्खे अपना कर
ख़यालों में ही तुम से
हर रात
वापस नाते जोड़ने की
कोशिश करना
तुम्हें अच्छा लगता है क्या
मेरा घुट घुट कर जीना
तुम्हें अच्छा लगता है क्या
साँसों के चलते मेरा मरे हुए सा जीना
हल्के हल्के सिसकीयों के जरिए
दिल के गहरे ज़ख्मों में मरहम
डालकर
तुम्हारे साथ न होने की दर्द से
हर पल
खुद को दिलासा देने की
कोशिश करना
तुम्हें अच्छा लगता है क्या
मेरा तिल तिल कर मरना
तुम्हें अच्छा लगता है क्या
नहीं न ?
तो मुझे माफ़ कर दो न!
या फिर माफ़ करने की
थोड़ी सी कोशिश ही कर लो न !
