यादों का आसमां
यादों का आसमां
एक यादों का आसमां है,
कुछ बहते समंदर से सितारे हैं,
कुछ गिले रेतीले से मोती हैं,
कुछ आँखों की नमीं के सहारे हैं !
एक यादों का बाग़ान है,
कुछ महकते फुलों की क्यारी है,
कुछ मुरझाए अनायास ही बेचारी हैं,
कुछ लबों पर सूखे पत्ते सी दरारें हैं !
एक यादों की संदूक है,
उन यादों पर लटकी एक ताले सी आस.
बस इतना सा ही रह गया अब,
आपका और मेरा ये एहसास !
