STORYMIRROR

Abhimanyu Lohani

Romance

4  

Abhimanyu Lohani

Romance

यादें

यादें

1 min
239

कभी फुर्सत मिले तो वो पल को भी याद कर लेना,

कभी चाहत हो तो खुद के अंदर भी झाक लेना !

गया था मैं उन गलियों में फिर से एक बार,

तेरी यादों के खुशबू बिखरे पड़े थे हर बार की तरह एक बार !

कभी फुर्सत मिले तो,,....


है लंबी कहानी उन यादों की

तेरी खामोशियों की, तेरी रुसवाइयों की !

सुनता हूं कान लगाकर चलती हवाओं को,

कुछ ही शायद कह दे, उनकी दिल की बातों को !

कभी फुर्सत मिले तो.....


दिन बीत गए एक एक कर,

तेरी यादें भी जाती रही एक एक कर !

मानो मैं बैठा ही रहा और,

दिन निकल गए एक एक कर !

कभी फुर्सत मिले तो...


सुना हुं बहुत दूर निकल गए हो तुम,

पर इतनी भी जल्दी क्या थी !

जिंदगी तो इतनी लंबी है,

थोड़ा साथ जीने की कोशिश तो करते एक बार !

कभी फुर्सत मिले तो.....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance