STORYMIRROR

Kavi Ankit Prasoon

Romance

3  

Kavi Ankit Prasoon

Romance

वरना तुम हाथेली पर मेरा क्यो नाम लिखती हो?

वरना तुम हाथेली पर मेरा क्यो नाम लिखती हो?

1 min
205

हर इक खत में मुहब्बत का क्यों तुम पैगाम लिखती हो?

जमाने से छुपा कर क्यूं मेरी पहचान रखती हो?

तुम्हारे दिल में हमारे लिए कुछ तो जरूर है

वरना तुम हथेली पर मेरा क्यों नाम लिखती हो?


इशारों ही इशारों में सभी बातें हुई मेरी

तुम्हारे ही हवाले ये सभी रातें हुई मेरी

तुम्हें ही देखकर हंसना बजा सीटी को फिर देना

तुम्हारे ही लिए सारी खुराफातें हुई मेरी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance