STORYMIRROR

Kavi Ankit Prasoon

Romance

3  

Kavi Ankit Prasoon

Romance

तुम्हें मालूम है हम उस गली से क्यो गुजरते है?

तुम्हें मालूम है हम उस गली से क्यो गुजरते है?

1 min
217

भला मुझको बुरा वो भी बहुत तो खूब कहता है।

मुहब्बत में जमाने के वो ताने खूब सहता है।

तुम्हें मालूम है हम उस गली से क्यों गुजरते है?

असल में उस गली में ही मेरा महबूब रहता है।


मुहब्बत का महकता वो तो बन कर फूल बैठे है।

तेरी बांहों के झूले में सनम हम झूल बैठे है।

निगाहों ने तुम्हारी जाने क्या जादू किया मुझ पर

तुम्हारे इश्क में पड़ कर स्वयं को भूल बैठे है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance