STORYMIRROR

Kavi Ankit Prasoon

Inspirational Others

2  

Kavi Ankit Prasoon

Inspirational Others

सम्मान

सम्मान

1 min
226

1- यहां औरों की मेहनत पर सभी अक्सर जला करते

यहां अपने ही मतलब को सभी सब को छला करते

बुजुर्गो की दुआएं जिनके सर होती यहां पर है

खिजां के वक्त में भी वो यहां फूला फला करते


2- खुशी हमको बहुत है की तुम्हें मुझसे मुहब्बत है

हमारी जिन्दगी को बस तुम्हारी ही जरूरत है

ये शोहरत और दौलत और जो कुछ पास मेरे है

ये सब इन बुजुर्गो की दुआओं की बदौलत है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational