वो शिक्षक कहलाते हैं
वो शिक्षक कहलाते हैं
ज्ञान का दीप जलाकर,
अंधकार को मिटाते हैं,
हर विषय से अवगत कराते,
हमें जीवन मूल्य सिखाते हैं,
वो शिक्षक कहलाते हैंI
नित उनका सब सम्मान करें,
शिक्षक दिवस हमें बताता है,
अनपढ़ को विद्वान बनाकर,
हर राह आसान बनाते हैं,
सबको अनुशासन सिखाते,
वो शिक्षक कहलाते हैंI
उनकी पहचान यही है,
सादा जीवन उच्च विचार,
विचारों में तालमेल हमेशा बैठते हैं,
दुनिया करती जिनका सम्मान
वो शिक्षक कहलाते हैंI
कोई कहता गुरु इन्हें,
कोई अध्यापक कहता है,
जिंदगी के हर सफर में,
साथ इनका रहता है,
सही शिक्षा से जो अवगत कराते,
वह शिक्षक कहलाते हैंI
हर राहों को आसान कर द
मंजिल की राह वह दिखाते हैं,
कभी मित्र तो कभी मात पिता बन,
हर मुश्किल में साथ निभाते हैं,
वो शिक्षक कहलाते हैं,
वो शिक्षक कहलाते हैं।
