STORYMIRROR

Prahlad mandal

Romance

4  

Prahlad mandal

Romance

वो राही कहीं ना दिखता

वो राही कहीं ना दिखता

1 min
251

राहियों ‌को तो तकता जाऊं,

वो राही कहीं ना दिखता है।।

उस राह ने भी हार मान ली,

कह दिया उसने मुझसे अब ! 

उनके कदम इधर नहीं टिकता है।


राहियों ‌को तों तकता जाऊं,

वो राही कहीं ना दिखता है।

अधूरे से राह में बिछड़े,

या चलना उसने छोड़ दिया।


जो बातें पूछना चाहू मैं उनसे,

वो बातें राहें ही हमें पूछ जाते हैं।

राहियों ‌को तों तकता जाऊं,

वो राही कहीं ना दिखता है।


साथ चल रहे थे मेरे,

ये बातें तो सिर्फ मैं जानता हूं।

उसने मन से मन को मेरे,

पकड़ा था या नहीं !


इन बातों मैं उलझता हूं।

राहियों ‌को तो तकता जाऊं,

वो राही कहीं ना दिखता है।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Romance