मां शब्द नहीं संसार हैं
मां शब्द नहीं संसार हैं
कुछ समस्याएं मेरे पास
इसलिए भी रह जाती हैं ...
क्योंकि इन समस्याओं की खबर
मेरे मां तक नहीं पहुंच पाती हैं...
पसंद ना पसंद तों बाद की बात हैं
जरूरत मुझे छोटी सी भी चीज की हों..
तों मां अपने बड़े जरूरतों को भी ठुकरा देती है..
छोटे से शब्द के अक्षर तक ना गिन पाता हूं,
ना जाने मां शब्द में कितने अक्षर छुपी होती है...
मां शब्द नहीं संसार होती है..
मां के पास खुशियों का भंडार होती है ..
