वो ऑल राउंडर कहलाती हैं
वो ऑल राउंडर कहलाती हैं
जीवन संघर्ष में आगे बढ़ती जाती हैं,
बेटियाँ अपने माता-पिता का मान बढ़ाती हैं !
अपने पिता का मज़बूत सहारा बनती हैं,
और अम्मा का भी पूरा हाथ बंटाती है !
मायके का कोना कोना महकाती हैं,
ससुराल का घर-आँगन सजाती हैं !
अपना कार्यक्षेत्र बखूबी संभालती हैं,
अपने घर की ज़िम्मेदारी निभाती हैं !
भाई-बहन,संगी-साथी संग खिलखिलाती हैं,
कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से ना हिचकिचाती हैं!
आज की स्त्रियां कभी हिम्मत नहीं हारती हैं,
बल्कि दूसरों की प्रेरणा व हिम्मत बन जाती हैं !
