दुनिया का सातवां महाद्वीप
दुनिया का सातवां महाद्वीप
मेरा देश,
बहुत विशाल,
एक तरफ हिमालय,
दूसरी तरफ मैदान,
तीसरी तरफ समंदर,
चौथी तरफ रेगिस्तान।
सबसे बड़ी नदी गंगा,
उतर से शुरू होती,
बंगाल की खाड़ी में जा,
समंदर से मिलती।
इसका पानी अमृत जैसा,
जो कभी खराब नहीं होता।
भारतीयों की आस्था का चिन्ह,
हर कोई इसमें डुबकी लगाकर,
हो जाता पवित्र।
हमारा शिक्षा का ढांचा,
दुनिया में सबसे बड़ा,
हम सबसे अधिक,
इंजीनियर डाक्टर और एमबीए पैदा करते,
वो सारी दुनिया में जाकर,
देश का नाम रोशन करते,
अब तो हमारा दबदबा,
यहां तक बढ़ गया,
फार्च्यून 500 में भी,
हमारा सिक्का चल गया।
अब तो साहित्य में भी,
हमारी धाक,
बुकर पुरस्कार भी हैं,
हमारे पास।
खेलों में भी,
भारत नहीं है कम,
अब ओलंपिक्स में भी,
आने लगे हैं मैडल।
अंतरिक्ष में भी हैं,
हम एक ताकत,
सबसे सस्ती लांच में,
हमारी ही है किर्तिमान।
अब तो चांद पर भी,
मानव भेजने की योजना,
जल्दी होगा,
इसका श्रीगणेश।
सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क,
करोड़ों लोगों को ले जाते,
इधर से उधर।
सड़कों का जाल भी खूब बिछा,
तभी हम गिने जाते,
सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में।
हमारी सेनाएं,
हैं हमारा गौरव,
जहां कहीं आती विपती,
निस्वार्थ होकर काम करते,
और कभी असफल नहीं होते।
इनका अनुशासन लाजबाव,
आजतक नहीं होना पड़ा,
कभी शर्मसार।
हमारे किसान,
दुनिया में सबसे अव्वल,
खूब करते पैदावार,
बनाते नये से नये,
हर बार किर्तिमान,
कम सुविधाओं में भी,
दिखाते ये कमाल।
हमारा फिल्म उद्योग,
दुनिया में सबसे बड़ा,
बनाते हर साल,
700 के लगभग फिल्में,
एक से एक बढ़कर,
क्या स्टंट्स, एक्शन, रोमांटिक, ट्रैजेडी और बायोग्राफिकल,
संगीत से लवालव,
सबसे कम मुल्य में बनाते,
और दिखाते।
हमारे देश में,
हर धर्म के वासी,
हर समुदाय के लोग,
लेकिन आपस में नही कोई विरोध।
अगर छुटपुट हो जाए,
तो हमारी पुलिस, प्रशासन और न्यायलय,
हैं सक्षम सुलझाने में।
अब तो हमारा नाम,
आता विश्व की ताकतों में,
हमे बुलाया तक जाता,
जी20 में।
हमने ही दी,
कोरोना वैक्सीन पुरे विश्व को,
सस्ते में,
ऐसे देश का वाछिंदा होना,
गर्व का बिषय।
