चाहत
चाहत
1 min
329
कितना कुछ कहना चाहता हूँ
फिर भी चुप रहना चाहता हूँ
कोई तो मिले जो अपना समझ सके
मैं भी किसी को अपना कहना चाहता हूँ
लोग समझाते फिरते हैं, कि पाँव ज़मीन पर रखना
पर मैं तो हवाओं संग बहना चाहता हूँ
मेरी बातों का तोड़ मोड़ कर मतलब ना निकालो
मैं साफ साफ कहता हूँ जो कहना चाहता हूँ
मैं मरना नही चाहता, डर लगता है
ना हमेशा यहाँ रहना चाहता हूँ
जाना कहीं नही , मंजिल पीछे छूट गई
रुकता नही मगर, चलते रहना चाहता हूँ
