STORYMIRROR

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Classics Inspirational

4  

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Classics Inspirational

हे दुर्गे ! हे मात भवानी

हे दुर्गे ! हे मात भवानी

2 mins
342

हे दुर्गे ! हे मात भवानी

हे दुर्गे ! हे मात भवानी

माहेश्वरी, माँ भव मोचनी

जग्दिश्वरी, माँ नारायणी

परमेश्वरी, जग कल्याणी

हे दुर्गे ! हे मात भवानी ••••••

कण कण में माँ दुर्गा भवानी

तृण तृण में जग कल्याणी

सबका हित करती हो मैया

सब जगह है तेरी ही छैंया

हे दुर्गे ! हे मात भवानी ••••••

तेरी लीला है अपरंपार

करती सबका बेड़ा पार

नित करें तेरी आराधना

और भक्ति संग प्रार्थना

हे दुर्गे ! हे मात भवानी ••••••

तुम्हारी शरण में सभी को किनारा

तुम्हारे सिवा कौन जग में हमारा

तुम्हीं आदिशक्ति तुम्हीं हो अनन्ता

तुम्हीं हो विरल तुम्हीं में सघनता

हे दुर्गे ! हे मात भवानी ••••••

तुम्हीं कालरात्रि, तुम्हीं सिद्धिदात्री

तुम्हीं चण्डिके, तुम्हीं शैलपुत्री

तू ही विद्या, तू ही भक्ति

दया की देवी, तू ही शक्ति

हे दुर्गे ! हे मात भवानी•••••

नवरात्रि में आ रही शक्ति

जला लो मन में ज्योति की भक्ति

करो वंदना मात भवानी की

करो साधना आदिशक्ति की

हे दुर्गे ! हे मात भवानी •••••

तुम्हीं पतवार, तुम्हीं हो खेवईया

गा गा कर करे ता थैया

सपना पूरा कर दो मैया

पार लगा दो मेरी नैया

हे दुर्गे ! हे मात भवानी ••••••



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics