जीवन
जीवन
मैं देख रहा
पतझड़ जैसे जीवन को
झरते
पर चुप हूँ,
नव किसलय की
आश लिए हूँ.
वह भी चुप हैं.
मगर.
उसके भीतर.
बसंत है।
मित्रों.
अंतर को समझना होगा.
खाई को पाटना होगा।
वरना
आया राम
गया राम
कहकर
सिर्फ.
हाथ मलना होगा।
मैं देख रहा
पतझड़ जैसे जीवन को
झरते
पर चुप हूँ,
नव किसलय की
आश लिए हूँ.
वह भी चुप हैं.
मगर.
उसके भीतर.
बसंत है।
मित्रों.
अंतर को समझना होगा.
खाई को पाटना होगा।
वरना
आया राम
गया राम
कहकर
सिर्फ.
हाथ मलना होगा।