STORYMIRROR

Taj Mohammad

Abstract Inspirational

4  

Taj Mohammad

Abstract Inspirational

हम सोचते थे।

हम सोचते थे।

1 min
239

हम सोचते थे सियासत में आकर वह कुछ काम करेंगे।

अपने असर से दो-चार रियासतें शहर की मेरे नाम करेंगें।।1।।


निज़ाम गर आया इस बार उनके हाथों में इस वतन का।

गरीबों के लिए कुछ ख़ास पुख़्ता इंतिज़ाम करेंगें।।2।।


वह रहता है हक-ए-ईमान पर आवाम की ख़ातिर।

उसको पता है फिर भी कुछ लोग उसे बदनाम करेंगें।।3।।


उसने भी भर दिया पर्चा इस बार सदर के चुनाव का।

उसको लगता है कि लोग उसके हक में मतदान करेंगें।।4।।


माना सियासत करना ऐसे वैसों लोगों का काम नहीं।

पर हम सब मिल कर अपने वतन को एक मुकम्मल हिंदुस्तान करेंगें।।5।।


तुम सब अक़ीदा बना कर रखना बस उसकी जात पर।

बाकी करने को क्या है सब ही यहाँ प्रभु श्री राम करेंगें।।6।।


मत होने देना गंदा तुम इनके कोरे-कोरे जहनों को ताज।

वरना अपने ही वतन में ये अपनों का कत्ले-आम करेंगें।।7।।


ना जानें उसको क्या है पड़ी उनकी जिंदगानियों को संवारने की।

वह कर ले कुछ भी इनके लिए ये फिर से वही बुरे काम करेंगें।।8।।


मुद्दतों बाद खबरें आयी है हवेली में खुशियों की बन के सौगात।

शाम-ए-महफ़िल में यहाँ हर सम्त आज ज़ाम पर ज़ाम चलेंगें।।9।।


कौन कहता है उसको कोई फ़िकर नहीं तुम्हारी ज़िंदगी की।

वसीयत में वह अपना सब कुछ बस तुम्हारे ही नाम करेंगें।।10।।


मेहनत करके वह अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिला रहा है।

देखना यही बच्चे आगे जाकर उसका बड़ा नाम करेंगें।।11।।



రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Abstract