अलविदा2022
अलविदा2022
नूतन वर्षाभिनंदन हो
आदरणीय मित्रगण-----
साल बदलेगा
साथ नहीं बदलेगा.....!
खट्टी मीठी यादों का झरोखा होगा
अलविदा 2022 कहना होगा ।।
21वीं सदी के 2023 में
नयी चेतना के साथ
नया हुंकार भरना होगा ।
कुछ अवशेष सत्कर्म करना होगा
इन्हीं संकल्पों के साथ
नया ऊर्जा भरना होगा
तमाम अंधकारों को दूर करना होगा
सभी के सपनों को साकार करना होगा
ऐसा नया मशाल जलाना होगा
इन्हीं कामनाओं के साथ
नया साल मुबारक हो ।।
