परिवार
परिवार
खुशियों में खुशहाली देता परिवार,
दुःखों में एकजुट, तकलीफें दूर करता परिवार।
हॅसता खेलता बचपन इसमें, बुजुर्गों का सम्मान है परिवार,
आँगन की तुलसी सा पावन फूलों सा महकता परिवार।
नोंक झोंक भी होती है, फिर किस्से कहानियों से सजता परिवार।।
मंगल गीतों से सजता, हर उत्सव साथ मनाता परिवार,
अंधकार से उजियारे की ओर ले जाता है परिवार।।