फास्ट फूड
फास्ट फूड
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
#शिवप्रसाद_अवधी #शिवप्रसादमौर्य #कविता
फास्ट फूड मत खाना भाई
स्वास्थ्य बिगड़ ही जायेगा
पीज्जा बर्गर छोड़ के जो भी
तैलीय चीज ठुकरायेगा
अंकुरित बीज और सत्तू को
खाने में अपनायेगा
जीवन शैली जरा बदल के
व्यायाम जरा कर पायेगा
सच कहता हूँ उसका जीवन
रोग मुक्त हो जायेगा
लीवर से जुड़े रोग में जो
गन्ना जूस अपनायेगा
विष लीवर का बाहर करता
किडनी को स्वस्थ बनायेगा
बवासीर जैसे रोगों में
अल्पाहार अपनायेगा
सत्तू और अंकुरित चीजें
सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रदायेगा
सच कहता हूँ उसका जीवन
रोग मुक्त हो जायेगा
आस पास की रखो सफाई
जीवन शुद्ध हो जायेगा
पेड़ पौधों का सुन्दर उपवन
सुन्दर मन कर जायेगा
सोंधी मिट्टी खिले फूल की
खुशबू मन हर्षायेगा
ऐसी वादी में रहना ही
आरोग्य खुशी दे जायेगा
सच कहता हूँ उसका जीवन
रोग मुक्त हो जायेगा
शान्ति खुशी आरोग्य चाहिए
मेहनत से सब पायेगा
मेहनत से अर्जित सुख समृद्धि
मन को खुशी दिलायेगा
बड़े बुजुर्गो की सेवा ही
जीवन धर्म बतायेगा
रिश्ता और प्रेम का न्यारा
अर्थ समझ में आयेगा
सच कहता हूँ उसका जीवन
सफल सबल हो जायेगा
योगेश्वर भगवान के जैसे
जीवन गीत जो गायेगा
परमपिता परमेश्वर का वह
शुभ दर्शित पथ पायेगा
अर्जुन सा अनुरागी बनकर
शरण श्री गुरु के जायेगा
जीवन जीने का परम ज्ञान
उन योगेश्वर से पायेगा
सच कहता हूँ उसका जीवन
सरल सुगम हो जायेगा
श्री सद्गुरुदेव भगवान श्री अड़गड़ानंद जी महाराज जी की अन्तःप्रेरणा से स्वरचित मौलिक रचना
©️®️ शिव प्रसाद मौर्य
